Faridabad News : नगर निगम फरीदाबाद वार्ड 25 की पार्षद मुनेश भड़ाना ने ईस्माइलपुर शिव इन्कलेव स्थित अपने कार्यालय से इको ग्रीन की 4 गाडिय़ों को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया जोकि वार्ड-25 के लोगों के घर घर जाकर कूड़ा उठाएगी। इस मौके पर समाजसेवी रवि भड़ाना,इकोग्रीन के प्रोजेक्ट कॉडीनेटर संजीव अग्रवाल,पीआरओ एम.एल मेहता व जोनल इन्चार्ज हरीश मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुनेश भड़ाना ने कहा कि वार्ड-25 को गन्दगी मुक्त करने के लिए आज यह शुरूआत की गई है जिसके तहत इको ग्रीन कम्पनी की गाड़ी लोगों के घर घर जाकर कूड़ा उठाएगी। उन्होनें कहा कि हमें खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा ना डालकर इको ग्रीन की गाडिय़ों में कूड़ा डालना है जिससे वार्ड साफ सुथरा और बिमारी रहित बन सके। मुनेश भड़ाना ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में हम सभी को योगदान करना होगा,हमे ना खुल में गन्दगी फैलानी है और ना ही किसी को गन्दगी फैलाने की इजाजत देनी है। इस मौके पर समाजसेवी रवि भड़ाना ने कहा कि यह एक अच्छी मुहिम है जिसके लिए प्रत्येक वार्डवासी को अपना योगदान देने के लिए आगे आना होगा। उन्होनें कहा कि वार्ड के प्रत्येक घर को कुछ शुल्क देना होगा,यदि हम वार्ड को साफ सुथरा रखने के लिए शुल्क नहीं दे सकते तो देश की सेवा क्या करेगें। रवि भड़ाना ने कहा कि इस अभियान से दीपाली कालोनी,शिव कालोनी,अजय नगर,पंचशील कालोनी,बसंतपुर गाव व ईस्माइलपुर सहित पूरे वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी। उन्होनें कहा कि आज हम सभी को यह प्रण करना है कि घर के कूड़े को इधर उधर नहीं फैलाना सिर्फ इको ग्रीन की गाडिय़ों में डालाना है जिससे की हमारा वार्ड सफाई के मामले में एक नई मिसाल पेश कर सके। इस मौके पर इकोग्रीन के प्रोजेक्ट कॉडीनेटर संजीव अग्रवाल ने कहा कि वार्ड-25 में इकोग्रीन की 4 गाडिय़ा लगाई गई है जोकि सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक वार्ड के तीन चक्कर लगाएंगी। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद की जनता का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है और उन्हें उम्मीद हैै कि जनू के अंत तक पूरे 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सुरजीत रावत, रामकुमार भड़ाना, जितेन्द्र भाटी, हरिओम दूबे, हंसा रावत, आनन्द प्रधान, मनोज दूबे, विरेन्द्र पायला, मनीष शिव मंगल, गंगा देवी, कंचन मैडम, किरण दूबे, लकी भड़ाना सहित कई लोग मौजूद थे।