विधायक नगेन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में पार्षदों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

0
2485
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में विधानसभा के छह मौजूदा पार्षद जिनमें बीर सिंह नैन,महेन्द्र सरपंच,सुरेन्द्र अग्रवाल,जयवीर खटाना, ललिता यादव, मनवीर भड़ाना व एक पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति धमेन्द्र तेवतिया, सुरेश भाटी, पारसनाथ व्यास प्रजापति, एडवोकेट अजय व अमन यादव हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी से उनके चंडीगड़ स्थित आवास पर मिले और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विकास कार्यो के लिए उनका आभार प्रकट किया। विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने समग्र एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उनसे ग्रांट की बात रखी तो माननीय मुख्यमंत्री ने तुरंत 15 करोड़ की ग्रांट मंजूर की जिसपर विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने पूरे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की तरफ से उनका कोटि कोटि धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगेन्द्र भड़ाना ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष डबुआ कालोनी एयरफोर्स रोड़ के 100 मीटर का गंभीर मसला रखा। उन्होनें मुख्यमंत्री को बताया के वहां के निवासियों ने किसानों से मलकियत की जमीन खरीदी थी,उन्होनें स्टॉप डयूटी भी दी थी जिससे सरकार को रेवेन्यू मिला था। इसके अलावा वे हाऊस टैक्स व डेवेलमेंट चार्ज भी दे रहे है। नगेन्द्र भड़ाना ने बताया के इनमें से कई ऐसे लोग है जिन्होनें पीछे अपने गांव की जमीन जायदाद बेचकर यहां मकान बनाए औश्र जो लोग नौकरी पेशा थे उन्होनें अपनी रिटायरमेंट का सारा पैसा इन आशियानों को बनाने पर पर लगा रखा है। नगेन्द्र भड़ाना ने बताया कि लोगों को रात रात भर नींद नहीं आ रही है और उनके छोटे छोटे बच्चे पूछते है कि हमारा क्या होगा। जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम माननीय न्यायालय का सम्मान करते है और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि रखा है। उन्होनें आश्वासन दिया की आपके क्षेत्र की जनता के हितों को पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री जी बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवा रहे है। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात को चरितार्थ करते हुए हरियाणा की 90 विधानसभाओं में विकास कार्य एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गरीबों,किसानों,मजदूरों,खिलाडिय़ों,उद्योगपतियों,महिलाओं,युवाओं की बेहतरी के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिसका लाभ लेकर वो प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के व्यवहार,ईमानदारी और काम करने के तरीके से हरियाणा की आम जनता ना केवल खुश है ब्लकि उन्हें अपनी प्रेरणा समझने लगी है। उन्होनें कहा कि हरियाणा के लोग तो अब यह कहने लगे है कि उन्हें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के राज में सपनों वाला हरियाणा हकीकत में दिखने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here