नुक्कड़ नाटकों से शुरू हुआ कोविड 19 जागरूकता अभियान

0
565
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 May 2021 : कोविड 19 की दूसरी लहर ने जिस तरह से पूरे देश और विश्व मे कहर ढाया है उससे जान जीवन को बहुत हानि का सामना करना पड़ा है। प्रत्येक दिन पूरे देश मे लाखों की तादात में संक्रमित लोगो की गिनिती बढ़ती जारही है। इसमें कहीं न कहीं लोगो की लापरवाही भी रही है जो उन्होंने कोरोना के बचने के नियमों को नही माना और कोरोना ने अपना विराट रूप धारण कर लिया। लोगो को फिर से जागरूक करने के लिए , सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने जिला प्रशासन, रेडक्रोस सोसाइटी और खंड विकास एवं पंचायत कार्यलय बल्लबगढ़, फरीदाबाद और तिगांव के के साथ अपनी साथी संस्थाओ संभार्य फाउंडेशन और जज्बा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एनएचपीसी के सहयोग से फरीदाबाद, बल्लबगढ़ और तिगांव ग्रामीण क्षेत्र के गांव जावां, अटाली, हीरापुर, सागरपुर, प्रह्लादपुर, नवादा, सीकरी में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगो को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही अच्छा खानपान लेने लिए जागरूक किया, कलाकारों ने नाटक में वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है ये भी बताया और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जारहे हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में सोनू नव चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश जी, रेडक्रोस सोसाइटी के सहायक सचिव बिजेंद्र सौरोत , बीडीपीओ प्रदीप कुमार, संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल और जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु मौजूद रहे। दुर्गेश शर्मा ने बताया ये कार्यक्रम जिला प्रशासन के साथ मकलकर एनएचपीसी के सहयोग से किया जा रहा है और हमारा मुख्य उद्देश्य जन साधारण को कोविड 19 के प्रति जागरूक करना है ताकि इस बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सके। ये कार्यक्रम अगले 15 दिन तक प्रत्येक गांव तक ले जाया जाएगा । कार्यक्रम में संभार्य फाउंडेशन के कलाकार कृष्णा कुमार, आकाश, चंदू,ओमकार, प्रदीप ने अपनी प्रस्तुति दी। बीडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने के लिए कारगर साबित होंगे । रेडक्रोस के सहायक सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया इस कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here