राजकीय माध्यमिक विद्यालय अगवानपुर में कोविड-19 शिविर का आयोजन

0
683
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Aug 2021 : वार्ड-24 के राजकीय माध्यमिक विद्यालय अगवानपुर में कोविड-19 शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लोगों कोरोना रोधी टीका लगाया गया। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना ने टीका लगवाने आए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अगर हमें तीसरी लहर से बचना है तो खुद भी टीका लगावाना है और आस पड़ोस,यारी दोस्ती तथा रिश्तेदारों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होनें कहा कि हमें तो मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का आभार प्रकट करना चाहिए जो टीके के उपलब्धता के मामले में पूरे लोकसभा क्षेत्र पर पैनी नजर रखे हुए है और दिन रात लोगों के कीमती जीवन की सुरक्षा के बारे में सोच रहे है। उन्होनें कहा कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है और जो भी टीका लगवाने से वंचित रह गया हो उनसे हाथ जोडक़र विनती है कि वो भी टीका लगवाएं जिससे की यह बिमारी दोबारा महामारी का रूप ना ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here