कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया

0
484
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Aug 2021 : जनता की कोरोना महामारी से रक्षा को लेकर आज वार्ड-23 की पार्षद श्रीमति गीता रैक्सवाल व प्रदेश भाजपा सदस्य एवं लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक ओमप्रकाश रैक्सवाल के कार्यालय पर हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस शिविर में लोगों को स्वास्थय कर्मचारियों द्वारा पहली व दूसरी डोज दी गई। इस मौके पर ओमप्रकाश रैक्सवाल ने लोगों को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी जा रही निशुल्क वैक्सीन के बारे में जानकारी दी व ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है। उन्होनें कहा कि जिला भाजपा द्वारा भी पूरे लोकसभा क्षेत्र मेें तेजी से वैक्सीनेश मुहिम चलाई हुई है, इसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि मार्च महीने से लगातार उनके कार्यालय व वार्ड के अन्य क्षेत्रों में कोरोना रोधी शिविर चल रहे है। इस अवसर पर श्रीमति गीता रैक्सवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से वार्ड के लोगों को बचाया जा सके इसको लेकर बड़े पैमाने पर टीकाकरण शिविर लगाए गए है। उन्होनें कहा कि अपने व अपने पविार की सुरक्षा के लिए टीका जरूर लगवाना चाहिए। उन्होनें कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन लेने वाले सभी जन पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक परेशानी नहीं है। इस मौके पर टीका लगवाने आए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की इस कार्य के लिए प्रंशसा की और धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here