जननायक जनता पार्टी द्वारा चौधरी देवी लाल की 21वीं पुण्यतिथि पर कोविड-19 वैक्सिंन कैंप लगाया गया

0
684
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 6th April 2021 : जननायक जनता पार्टी जिला फरीदाबाद द्वारा आज जन नायक चौधरी देवी लाल की 21वीं पुण्यतिथि शहर में कोविड-19 के बचाव को लेकर वैक्सिंन कैंप लगाकर मनाया गया। जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर ने बताया कि प्रातः 7:00 फरीदाबाद टाउन पार्क स्थित जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प एवं धूप अगरबत्ती जलाकर मनाया गया उसके पश्चात सेक्टर 11 स्थित कम्युनिटी सेंटर में कोविड-19 के बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर भी मनाया गया। श्री डागर ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप एक बार फिर से शहर में तेजी से पनप रहा है जिसका बचाव एकमात्र कोविड-वैक्सीन है। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव देवेंद्र मान की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया। देवेंद्र मान ने बताया कि प्रातः 10:00 से कैंप दोपहर 3:00 बजे तक चला है जिसमें 317 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद्र भारद्वाज ने बताया कि शहर में लोगों का उत्साह वैक्सीन को लेकर देखने लायक है लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। युवा जिला अध्यक्ष संदीप कपासिया और नालिन हुड्डा सेक्टर वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग आकर वैक्सीन लगवाए। वरिष्ठ नेता अमिचंद चौहान व देवेंद्र मान ने स्वयं वैक्सीन लेकर कैंप का विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर बेधराज नागर, कुलदीप तेवतिया, नरेंद्र अत्री, मानिक मोहन शर्मा, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, श्रीपाल तेवतिया, महेश पटेल, पवन जाखड़, धर्मवीर काली रमन, शिव वशिष्ठ, प्रेमशंकर, हातम अवाना, हरदत जांगड़ा, गुलाब रावत, डालचंद नंबरदार, गजेंद्र भढ़ाना, शिव कुमार यादव मास्टर रामस्वरूप सयौरान व सेक्टर 11 से अरुण बहल, ओम प्रकाश यादव, संजीव भंडारी, जितेंद्र, मनोज सिन्हा, जयपाल चौधरी ने विशेष योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here