कोविड-19 का साल 2021 बिना मास्क के सुरक्षित नहीं : देवेंद्र सिंह

0
814
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 4th April 2021 : फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव जी के आदेशनुसार बढ़ते हुए कोविड के केस की रोकथाम के लिए आज रविवार को सेक्टर 15 A कम्यूनिटी सेंटर फ़रीदाबाद के सामने सेक्टर 15 A की पुलिस चौकी स्टाफ़ के साथ लोगों को मास्क बाँटे गए व कोविड-19 की जागरूकता दी गई एवं आजकल बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोक पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने यहाँ सड़क नियमो को तोड़ रहे वाहन चालकों को समझाया के चालान दस गुना महगे हो गए हैं नाबालिग बच्चों के घर फ़ोन करके उनके माता पिता को बताया के अपने बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दे नहीं तो आपको 25000 का जुर्माना व तीन साल तक की जेल भी हो सकती है।

आज इस जागरूकता अभियान में पुलिस चौकी इंचार्ज विजय पाल का विशेष योगदान रहा साथ ही हेड कोंस्टेबल संदीप व किशन रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी, हिमांशु सैनी मोजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here