कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन साई धाम में किया गया

0
673
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद-14 मई 2022 :  शिरडी साई बाबा टैंम्पल सोसायटी, सेक्टर 86 में बी के हॉस्पिटल के सिविल सर्जन फरीदाबाद के सहयोग से तथा खेड़ी की मेडिकल टीम द्वारा कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। 12 प्लस, 15 प्लस और 18 प्लस से अधिक की आयु वर्ग को वैक्सीन लगाया गया। जिसमें कोरबीवैक्स, कोवेक्सीन और कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई। इसमें कुल 142 लोगों कोविड-19 का टीका लगया गया। मेडिकल टीम ने टीकाकरण के प्रबंध की सराहना की और टीका लगवाने जो व्यक्ति आये उनकी भी अच्छे से देखभाल की गई। सभी का नंबर से टीकाकरण किया गया। उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। संस्था कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन समय-समय पर करता रहा है। कोविड वैक्सीनषन हर षनिवार साई धाम सेक्टर 86 में लगया जाता है। लोगों से अनुरोध है कि वे इस कैंप का लाभ उठाऐं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here