फरीदाबाद- 23 जुलाई 2022 : शिरडी साई बाबा टैंम्पल सोसायटी, सेक्टर 86 कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। वैक्सीनेशन 12 प्लस और 15 प्लस एवं 18 प्लस की आयु वर्ग को लगाया गया। इसमें कुल 125 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगया गया। मेडिकल टीम ने टीकाकरण के प्रबंध की सराहना की और टीका लगवाने जो व्यक्ति आये उनकी भी अच्छे से देखभाल की गई। सभी का नंबर से टीकाकरण किया गया। उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक षनिवार को किया जाता है। कैंप का समय प्रातः 10 बजे से 1.30 बजे तक रहता है। इस कैंप में 12 से 15 वर्ष के बच्चों को कोरबीवैक्स, 15 से 18 को कोवैक्सीन, 18 से अधिक कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाती है। जिसमें पहली, दूसरी और बुस्टर डोज लगाई जाती हैं।