बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से गाय की मौत

0
1979
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खुले में तार लटकने के चलते बीते कल गांव अनखीर में एक गाय की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। सब डिविजन नं-4 के तहत आने वाले इस क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस कदर लापरवाह हैं कि बिजली के तार टूटने पर कई-कई दिन तक उनको ठीक नहीं किया जाता। जिसके चलते अक्सर हादसा होने की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की आंधी व बारिश में यहां तार टूट गए थे, जिसकी शिकायत उन्होंने सब डिविजन नं.4 में की एवं एसडीओ को भी इसकी सूचना दी, मगर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती। लोगों ने बताया कि एसडीओ महोदय एवं जेई लोगों के फोन उठाने की जहमत ही नहीं समझते। कई-कई घंटो बिजली गुल रहे, चाहे कोई फाल्ट रहे बिजली कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं। अनखीर के ग्रामीणों ने कहा कि उक्त मामले की शिकायत वो पुलिस में करेंगे और बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जो उनकी गाय की मृत्यु हुई है, उसकी भरपाई बिजली निगम करेगा। बिजली विभाग की इस लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here