Faridabad News : पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश व डी.सी.सी. ट्रैफिक विरेन्द्र विज की देखरेख मे निरीक्षक मनमोहन प्रभारी ट्रैफिक एन.आई.टी. जोन की टीम ने बी.के. अस्पताल से लेकर मुल्ला होटल तक व होटल मैनेजमैंट कॉलेज की दीवार के साथ सडक किनारे खडे खराब वाहनों को क्रैन द्वारा हटवाया और वहा पर साफ सफाई कराई। यातयात पुलिस ने फरीदाबाद की जनता से अपील की वह अपने वाहनों को गलत साईड पार्क ना करें। यातयात को सुचारू रूप से चलाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करे।