रेहड़ी, पटरी विक्रेता हेतु दिए जाने वाले 10 हजार रूपये के ऋण हेतु क्रेडिट शिविर का आयोजन

0
931
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Nov 2020 : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गत दिवस एमसीएफ फरीदाबाद में पीएम सवनिधि के तहत रेहड़ी, पटरी विक्रेता हेतु दिए जाने वाले 10 हजार रूपये के ऋण हेतु क्रेडिट शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी कार्यालय फरीदाबाद डॉ. अलभ्य मिश्रा ने सभा को इस योजना की विशेषता के बारे में अवगत कराया। शिविर में उपस्थित अन्य बैंकों के अधिकारियों के सहयोग के साथ 45 आवेदनों को तुरंत मंजूरी दी गई। डॉ. अलभ्य मिश्रा ने शिविर में प्रतिभागियों की सभी शिकायतों का निवारण किया। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल, बैंक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक, इण्डियन बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक के अधिकारी के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता केंद्र से सुरेश कुमार और केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद के अमित कुमार उपस्थित थे। एमसीएफ अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारिका प्रसाद ने कैपं मे लाभर्थियो की फाइल बना वेंडर सर्टिफिकेट प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिवस मे 125 से अधिक लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here