February 21, 2025

क्रिकेटर संजय भाटिया ने बाबा रामकेवल के सत्याग्रह को दिया समर्थन

0
302
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2020 : डिस्टेंस सत्याग्रह आंदोलन का 25 वां दिन था और अन्न त्याग का आठवां दिन था। तानाशाही व क्रूर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी है। आज धरने को समर्थन देने पहुंचे हरियाणा के सुप्रसिद्ध सुपर स्टार पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर व समाजसेवी संजय भाटिया जो पत्रकारिता के भी महारथी रह चुके है। आज धरना स्थल पर आकर पूर्ण समर्थन दिया और तन मन धन से साथ देने के लिए आसवाशन दिया। उन्होंने कहा की बाबा हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ते हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है यह लड़ाई भी बाबा जीतकर ही उठेंगे। उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ताओं से वह पत्रकारों से अपील की कि सभी मिलकर यह लड़ाई लड़े और धरना स्थल पर आकर पूर्ण समर्थन दें। डर में जीने से अच्छा है सब मिलकर संघर्ष करें। उन्होंने नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद का अपना पुराना संघर्ष भी साझा किया जो उन्होंने तत्कालीन सरकार और मौजूदा सरकार दोनों से लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने यह भी कहा गरीबों कमजोर लोगों की आवाजों को उठाने वाले लोगों की आवाज को बंद करना समाज हित में नहीं है। इसलिए संघर्ष जरूरी है और लॉक डाउन कोरोना कॉल में भी बाबा की हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी जो इतनी मजबूती के साथ डटे हुए हैं। इनका बैठना ही संघर्ष की जीत की निशानी है। आज धरना स्थल पर मौजूद साथी गण जयशंकर सुमन, सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, प्रमिता चौधरी, सोहन पंवार , यशवंत पंवार, संदीप विकास, स्वरूप सिंह एवं अन्य साथी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *