क्राईम ब्रांच 48 ने स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबौचा

0
1273
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 निरीक्षक विमल कुमार व उनकी टीम ने स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियो का ब्यौराः-

1. जतिन पुत्र राकेश निवासी मकान नं0 2ई 154 एन.आई.टी फरीदाबाद।

2. शिवा पुत्र जीत लाल निवासी मकान नं0 ई 15बी एन.आई.टी फरीदाबाद।

3. संदीप पुत्र दान बहादुर निवासी मकान नं0 2ई 146 एन.आई.टी फरीदाबाद।

आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-

  1. Fir 174 dt 25/3/18 u/s 379 B , 201 Ipcpskotwali
  2. Fir 925 dt 28/8/17 u/s 379 Ipcps central fbd

प्रभारी क्राईम ब्रांच 48 ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद के अलग-अलग एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपियों से स्नैचिंग की एक व वाहन चोरी की एक वारदात सुलझाई गई है।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि आरोपियान नशे के आदि है,,,,,गिरफतार किए गए आरोपियों से एक मोबाइल फोन, 2,000/-रू0 कैश व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here