क्राइम ब्रांच 48 ने 2 मोबाईल फोन झपटमारों को किया गिरफ्तार

0
874
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Sep 2021: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा स्नैचिंग और चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी सुन्दर और बोबी बढराम का नंगला अलावलपुर पलवल का रहने वाले है।

पुलिस प्रवक्ता सुबेसिहं ने बताया कि आरोपी सुन्दर और बोबी मोटरसाइकिल पर सवार होकर 28 अगस्त की रात को करीब 9.30 बजे सूरदास पार्क के पास से शिकायतकर्ता शक्ति सिंह से मोबाईल फोन छिनकर भाग गए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ स्नैचिंग कि धाराओं में थाना सेक्टर-8 बल्लबगढ़ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई।

क्राइम ब्रांच को आरोपियो के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियो को बाटा चौक से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपियो से स्नैचिंग किया गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिना किसी मेहनत के पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here