क्राईम ब्रांच 48 ने अलग-अलग वारदात में 3 आरोपियों को दबौचा

0
1160
Spread the love
Spread the love

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच 48 व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन चोरी, अवैध रूप से हथियार रखने वाले 3 आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

1. आरोपी प्रवेश पुत्र सहदेव निवासी जनता कॉलोनी सारण को मुकदमा नंबर 248 दिनांक 10.06.18 धारा 379 आईपीसी थाना एनआईटी फरीदाबाद में गिरफ्तार किया। आरोपी से एक स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किए गए।

2. आरोपी मोहम्मद गुलजार पुत्र अब्दुल कयूम निवासी मानव पुर जिला कटिहार बिहार हाल नेहरू कॉलोनी एनआईटी 3 फरीदाबाद को मुकदमा नंबर 304 दिनांक 17.06.18 धारा 25 54 59 ंआरम एक्ट में एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी गुलजार का अपने किसी साथी से कुछ दिनों पहले झगड़ा हो गया था तथा उससे बदला लेने के लिए ही यह कट्टा खरीद कर लाया था।

आरोपी गुलजार से ही मुकदमा नंबर 366 दिनांक 10.06.18 धारा 379 आईपीसी थाना मुझेसर में छीना गया मोबाइल बरामद किया गया है।

3. आरोपी मोहित पुत्र राजेंद्र निवासी डबुआ कॉलोनी को मुकदमा नंबर 255 दिनांक 13.06.18 धारा 379 आईपीसी थाना एनआईटी फरीदाबाद में एक चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here