क्राईम ब्रांच 48 ने स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को दबौचा

0
1153
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 निरीक्षक विमल कुमार व उनकी टीम ने सराहनीय करते हुए स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियो का ब्यौराः-

1. अनिल पुत्र धू्रव कुमार निवासी मकान नं0 1302 गली नं0 3 नेहरू कालोनी फरीदाबाद।

2. विक्रम पुत्र महेशचंद निवासी मकान नं0 1309 गली नं0 03 नहेरू कालोनी फरीदाबाद।

आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-

  1. Fir 81 dt 23/1/18 u/s 379A , 201 ipc ps sarai khawaja fbd
  2. Fir 129 dt 5/3/18 u/s 379 A ipc ps sgm nagar

प्रभारी क्राईम ब्रांच 48 ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को मुख्बर खास की सूचना पर फरीदाबाद के अलग-अलग एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपियों से स्नैचिंग की 2 वारदात सुलझाई गई है।

उन्होने बताया कि उनकी टीम के ए.एस.आई नरेश कुमार गस्त पर थे। उपरोक्त आरोपियान बाईक पर सवार होकर जा रहे थे तथा बाईक की नं0 प्लेट उपर की तरफ मुडी हुई थी शक के तौर पर ए.एस.आई नरेश ने उनका पिछा कर उनको दबौचा तो उन्होने कबूल किया कि उन्होने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से एक जोडी सोने की ईयर रिंग, एक जोडी टोपस, दो नोज पिन, पर्स जिसमें 3500 रू0 कैश व वारदात में प्रयोग की गई स्पेलंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here