क्राईम ब्रांच 48 ने दो स्नैचर को दबौचा

0
1000
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच 48 व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपी का ब्यौराः-

1. परिवाल उर्फ पियूष पुत्र ब्रिजलाल निवासी मकान नं0 1623 ओम इन्कलेव पार्ट-1 फरीदाबाद।

2. योगेश पुत्र गोपाल सिंह निवासी मकान नं0 136 मिठापुर एकता विहार दिल्ली।

आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-

  1. Fir no. 154 Dt 16-3-18 U/s 379A Ipc ps. Sec. 55 Fbd
  2. Fir no. 504 Dt 2-7-16 U/s 379A Ipc Ps . Sarai khawaja Fbd

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों से दो स्नैचिंग की वारदात सुलझाई गई है। आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। आरोपियों से तीन मोबाईल बरामद किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here