काईम ब्रांच 56 ने 4 आरोपियों को चोरी की वारदात में दबोचा

0
959
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : क्राईम ब्रांच प्रभारी आनंद की टीम ने राजेश पुत्र रामबीर निवासी गांव मुजरी सदर बल्लबगढ को मुकदमा न0 371 दिनांक 04/06/18 धारा 407 आई.पी.सी थाना सै0 55 फरीदाबाद के मुकदमा में गिरफतार कर स्कुटर एक्टिवा के 12000 पार्टस बरामद किए।

दुसरी वारदात में 3 आरोपियों रितेश पुत्र सुखीराम निवासी गावं बिच्छपरी थाना हथीन, हरेद्र उर्फ लाला पुत्र होडिल निवासी गावं मथाना किलपुर जिला अलीगढ युपी व सोनु सिंह पुत्र गुलजारी सिंह निवासी रामबाग कालोनी गली न0 5 जिला अलीगढ युपी को मुकदमा न0 166 दिनांक 04.06.18 धारा 379 आई.पी.सी थाना खेरीपुल फरीदाबाद व मुकदमा न0 176 दिनांक 07.06.18 धारा 379 आई.पी.सी थाना भूपानी फरीदाबाद के मुकदमा में गिरफतार कर 1 कैंटर और 1 मोटरसाईकिल बरामद किए।

का्रईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि ये चारो आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो अपने शौक को पूरा करने के लिए पार्क व भीड़ भाड़ वाले इलाके से चोरी करते है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी आज पेश अदालत किया जहां से जेल भेजा जाऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here