Faridabad News : आपकों बताते चले कि 13 जनवरी 2018 को यशपाल रावत पुत्र रंजित सिंह रावत निवासी निजामुदीन दिल्ली मैनेजर कमला फार्म हाउस की शिकायत पर थाना सै0 55 में मुर्ति चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियांे की धर पकड के लिए क्राईम ब्रांच 56 को निर्देंश दिए गए थे।
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच 56 के प्रभारी और उसकी टीम ने धौज चौकी के अन्तर्गत आलमपुर गांव स्थित कमला फार्म हाउस से पीतल की मुर्ति चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफतार कर चोरीशुदा पीतल की मुर्ति बरामद कर भेजा जेल।
गिरफतार आरोपियों का विवरणः-
1. अरसद पुत्र जान मोहम्मद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद।
2. आसफ अली पुत्र शहीद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद।
3. शाहरुख पुत्र मुबिन निवासी गांव धौज सै0 55 फरीदाबाद।
सुत्रों से मिली सुचना के आधार पर दिनांक 8 जनवरी को दो आरोपियों अरसद और आसफ अली को गिरफतार कर तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया।
पुछताछ के दौरान आरेापियांे ने बताया कि दिनांक 11/12-01-18 की रात को पीछे से दीवार कुदकर कमला फार्म हाउस में घुसकर पीतल की एक बडी मुर्ति चोरी की थी। जिसको आरोपियों ने दो- तीन टुकडे करके धौज मे रहने वाले शाहरुख नाम के कबाडी को बेच दिया था।
चोरी की मुर्ति खरीदने वाले कबाडी शाहरुख के कब्जे से चोरीशुदा मूर्ति बरामद कर कबाडी को भी गिरफतार किया गया। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड खत्म होने के बाद आज निमका जेल भेजा गया है।