फोन छीनने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच 6 बल्लबगढ़ ने दबोचा

0
1279
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच 6 बल्लभगढ़ एस.आई नवीन कुमार ने फोन छीनने वाले दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों का विवरणः-
1. संतोष पुत्र पप्पू निवासी प्रतापगढ़ थाना सेक्टर 55
2. आरोपी नाबालिग है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच एस.आई नवीन कुमार ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। व आरोपियों से थाना सेक्टर 7 की स्नेचिंग की वारदात सुलझाई गई है।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की वह राहगीरों से फोन छीन्नते थे। आरोपियों को नए-नए फोन रखने का शौक है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की आरोपियों से वारदात में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल व उपरोक्त वारदात में छीना गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। और आरोपियों से 5 ओ.पो मोबाइल, एक विवो मोबाइल, दो सैमसंग मोबाइल, एक लावा मोबाइल फोन सीआरपीसी 102 के अंतर्गत कब्जे में लिए गए है। दोनो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जो माननीय अदालत ने एक आरोपी को नीमका जेल व दूसरे को बाल सुधार ग्रह भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here