शहर में छीना झपटी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच 85 ने दबोचा

0
1044
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Aug 2020 : क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने फरीदाबाद शहर में चोरी और छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रफीक व वाजिद दोनो मूल रूप से एसजीएम नगर फरीदाबाद के रहने वाले हैं। श्रीमती धारणा यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को थाना एसजीएम नगर की छीना झपटी की वारदात में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों नशे की आदी है। फरीदाबाद शहर में चोरी और छीना झपटी की वारदात को अंजाम देते हैं। इससे पहले भी आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपियों ने थाना सूरजकुंड एरिया में वर्ष 2019 में चोरी की पहली वारदात को अंजाम देकर अपराध शुरू किया था। उसके बाद आरोपियों ने वर्ष 2020 में थाना डबुआ एरिया में स्नैचिंग की 1 वारदात और चोरी की 1 वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में दर्ज है। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here