February 22, 2025

नाइजीरियन व्यक्तियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में क्राइम ब्रांच 85 ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
94521000
Spread the love

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल तथा संजय का नाम शामिल है। आरोपी राहुल जो रोहतक के गांव कांधला का रहने वाला है और बड़खल तहसील में पिछले 1 वर्ष से आधार कार्ड बनाने का प्राइवेट तौर पर काम कर रहा था। आरोपी की बीपीटीपी एरिया की बिहारी मार्केट में आधार कार्ड बनाने की एक दुकान भी है। आरोपी संजय दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला है। जिसकी नेहरू प्लेस में मोहर बनाने की दुकान है। करीब 1 माह पहले आरोपी राहुल की मुलाकात कृष्टि नाम की एक नाइजीरियन महिला के साथ हुई थी जिसने आरोपी को आधार कार्ड बनाने के लिए कहा था। नाइजीरियन महिला ने कहा कि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है और यदि आरोपी उसे आधार कार्ड बना कर देता है तो वह उसे 2500 रुपए प्रति आधार कार्ड के लिए देगी। आरोपी पैसों के लालच में आ गया और उसने महिला के कहने पर करीब 7-8 फर्जी आधार कार्ड बना दिए। क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, विधायक की फर्जी मोहर, एक कैमरा, एक बायोमेट्रिक तथा आयरिश मशीन बरामद की गई है। आरोपी राहुल की निशानदेही पर फर्जी मोहर बनाने वाले आरोपी संजय को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बीपीटीपी में धोखाधड़ी और फर्जी कागजात तैयार करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी संजय को जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी राहुल को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ करके उसे आधार कार्ड बनवाने वाली नाइजीरियन महिला को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *