Faridabad News, 02 Nov 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त केके राव ने गत रात्रि फरीदाबाद जिले में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया था। जिसके अनुसार फरीदाबाद जिले की थाना, ट्रैफिक, एवं क्राइम ब्रांच पुलिस ने पुलिस आयुक्त के द्वारा निर्धारित किए गए एरिया में रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया था।
जिस अनुसार क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी एसआई विजेंदर व उनकी टीम ने BPTP Pull के पास बाईपास रोड पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान एक काले शीशे वाली गाड़ी को रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो उपरोक्त आरोपी से एक अवैध रिवाल्वर बरामद हुई।
गाड़ी की सघन तरीके से तलाशी लेने पर एक कुल्लाडी, एक लोहे की रॉड व एक बेसबाल डंडा बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी-
कपिल पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी म०न०- 465 नजदीक PLD स्कूल राजीव कॉलोनी समयपुर रोड बल्लबगढ़ ,फरी०।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी के खिलाफ Fir No- 178 Dt 02-11-19 U/S 25-54-59 A.Act, 190(2) M. V Act Ps Bptp Sec-75 Fbd के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से एक अवैध रिवाल्वर, 6 जिंदा रौंद, एक कुल्लाड़ी, एक रोड लोहा, एक बेसबाल डंडा बरामद किया गया है।