Faridabad News, 21 Jan 2021 : क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी उप निरीक्षक जगमिंदर एवं उनकी टीम ने शातिर चोर आकाश को अवैध देसी कट्टे के साथ थाना सेक्टर 7 एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने इससे पहले कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी के 5 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी के कब्जे से चोरी के विभिन्न मुकदमों के तहत इको गाड़ी का 1 ईसीएम, 1 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और ₹6500 नगद बरामद किए गए हैं।
आरोपी अव्वल दर्जे का नशेड़ी है इसीलिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी चोरी के मुकदमों में कई बार जेल की हवा खा चुका है।
आरोपी चोरी करते समय कई बार लोगों द्वारा धरा गया जिसमें आरोपी की जमकर धुनाई हुई। इसीलिए अपनी सुरक्षा हेतु आरोपी उत्तर प्रदेश से देसी कट्टा लेकर आया था ताकि लोगों को डरा कर मौके से फरार हो सके।
आरोपी आकाश पुत्र परशुराम पलवल जिले के दूधोला गांव का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।