क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने दो आरोपियों को दबोच सुलझाएं छीना झपटी की वारदात

0
1559
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : श्रीमान पुलिस कमिश्नर साहब श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो व DCP क्राइम साहब श्री लोकेंद्र सिंह के दिशानिर्देशो पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद प्रभारी व उनकी टीम के Hc जफरुद्दीन, EAsi मुकेश कुमार, Ehc सुभाष चंद्र ए सिपाही शाकिर सहित दो स्नैचरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण
1.  राहुल पुत्र मथना निवासी गांव चक जलालाबाद थाना रघुपुरा जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी हाल निवासी गली नंबर 2 नजदीक भालू STD नंगला एंक्लेव पार्ट 2 एनआईटी फरीदाबाद।
2. अमिताभ उर्फ बहरा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चौक जलालाबाद थाना रघुपुरा जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी हाल हसनपुर जिला पलवल।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया की आरोपीयान राहुल वह अमिताभ उर्फ बहरा को दिनांक 29. 6 .2018 को अवैध रूप से हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था।
आरोपियों  ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपीयान छीना झपटी भी करते हैं आरोपियों ने मुकदमा नंबर 436 धारा 379 34 आईपीसी थाना सरायख्वाजा की वारदात  करना कबूल किया है।
उन्होंने बताया  की दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं वह अपने नशे की पूर्ति के लिए सुनसान जगह से छीना झपटी करते हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूसए एक सोना चैनए मैं वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल Pulsar  बरामद की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here