चोरी करके गाडि़यों को OLX पर बेचने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद ने दबोचा

0
3265
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त श्रीमान अमिताभ सिंह ढिल्लो के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए इंचार्ज क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर एस.आई संदीप कुमार व उनकी टीम ने OLX पर चोरी की गाडि़यों को बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी चोरी की गाडि़यों की फर्जी आईडी बनाकर चोरी की कारों को बेचने का विज्ञापन व्स्ग् पर डालता था। आरोपी चोरी की गाडि़यों के फर्जी कागजात अपने अन्य साथियांे की मदद से तैयार करता था और उन्ही फर्जी कागजात की मदद से चोरी की गाड़ी बेचता था। आरोपी के कब्जे से 3 गाडि़यां व एक मोटरसाइकिल व 145000 रुपए बरामद किए गए हैं।

दो गाड़ीयां जो दिल्ली से चोरी है जिसका मुकदमा नं0 10590/17 व नं0 33434/17 व्हीकल थेफ्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली है। स्वीफट कार जिसका दिल्ली में मुकदमा न0 3922/18 दर्ज है को आरोपी ने इलाका थाना खेड़ी पुल में धोखाधड़ी से बेचा था जिसका मुकदमा न0 138/18 धारा 420, 468, 471 थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुकदमा 138/17 में स्वीफट कार को बरामद किया गया है जो आरोपी पहले भी इसी तरह से व्स्ग् पर गाडि़या बेचने के कारण जेल जा चुका है आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके साथियों की गिरफ्तारी बाकी है।

आरोपी का नाम व पताः-

1.फैजान पुत्र इलियास निवासी पी 155 गली नंबर 10 बिहारी कॉलोनी शाहदरा दिल्ली।

सुलझाई गई वारदातः-

1. मुकदमा नंबर 138 दिनांक 07-05-18 धारा 420,468,471 आई.पी.सी थाना खेड़ीपुल फरीदाबाद।

पुलिस टीम:- पुलिस टीम में ए.एस.आई जयकरण, एच.सी दीपक कुमार, एच.सी खुशविंदर, ई.एच.सी राजेंद्र कुमार व सिपाही जगबीर, सिपाही सुशील, सिपाही रविंदर

रिकवरीः-

1- स्वीफट कार

2-1,45,000 कैश

3- 2 कार धारा 102 सीआरपीसी

4- 1 एक मोटरसाइकिल धारा 102 सीआरपीसी

पुलिस प्रवक्ता

सीपी ऑफिस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here