Faridabad News : पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक राकेश मलिक व उनकी टीम ने एक आरोपी इंदरजीत पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव लिखी हसनपुर पलवल हाल किराएदार टेक चंद सेक्टर 22 फरीदाबाद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राकेश मलिक ने बताया आरोपी को फरीदाबाद एरिया से पकड़ा गया है आरोपी से मोबाइल चोरी की चार वारदात सुलझी गई है।
उन्होने बताया कि आरोपी नशे का आदी है अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए चोरी करता है आरोपी से 2 एप्पल, एक सैमसंग, ओपो, माईक्रोमेक्स, एम.आई कुल 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।