क्राईम ब्रांच बीपीटीपी ने 4 वाहन चोर को दबौचा, सुलझाई वाहन चोरी की 9 वारदात

0
1226
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच बीपीटीपी निरीक्षक संदीप व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन चोर गिरोह को भंडाफोड करते हुए 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-

1. साजिद उर्फ संजय पुत्र शौकीन निवासी बड़खल एनआईटी फरीदाबाद।

2. सोनू पुत्र ख्याली निवासी नवली कॉलोनी गली नंबर 4 बल्लभगढ़ फरीदाबाद।

3. ललित पुत्र देवी सहाय निवासी गांव फतेहपुर बिल्लोच जिला फरीदाबाद।

4. राहुल पुत्र छोटेलाल निवासी बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद।

आरोपियों से सुलझाई गई वारदात का विवरणः-

1  fir no 390 dt  15/4/018 u/s 379 ipc ps city blb.

2  fir  no 147 dt 12/4/018 u/s 379 ipc ps nit fbd.

3  fir  no 125 dt 27/4/018 u/s 379 ipc ps khari pul.

4  fir no 831 dt 15/12/017 u/s 379 ipc ps sec 31.

5  fir no 175 dt 27/4/018 u/s 379 ipc ps nit fbd.

6  fir no 144 dt 16/3/018 u/s 379 ipc ps sgm nager.

7  fir no 445 dt  5/5/018 u/s 379 ipc ps city blb.

8  fir no 955 dt  29/10/017 u/s 379 ipc ps sec 7.

9  fir no 187 dt 29/4/018 u/s 379 ipc ps old.

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अलग-अलग एरिया से गिरफतार किया गया है।

निरीक्षक संदीप ने बताया कि आरोपियान अपने नशा पूर्ति वह अपने जेब खर्चे के लिए वाहनों की चोरी करते थे। आरोपियान पहले भी अन्य मुकदमों में कई बार जेल जा चुके हैं।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत मे पेश किया था जहा से माननीय अदालत ने उन्हे जिला जेल निमका भेज दिया है। आरोपियों से 1 इक्को कार, 6 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, कुल 9 व्हीलक बरामद किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here