February 22, 2025

क्राईम ब्रांच बी.पी.टी.पी ने 4 आरोपियों को गिरफतार कर लुट व स्नैचिंग की 16 वारदातों का खुलासा किया।

0
11
Spread the love

Faridabad News :  पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच बी.पी.टी.पी प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर सिंह व उसकी टीम जिसमें एस.आई समशेर, ए.एस.आई अमर सिंह, ए.एस.आई जोगिन्द्र, एच.सी कुलदीप, एच.सी सुनील, ईएच.सी सुखबीर, ई.एच.सी प्रभुदयाल, ई.ए.एस.आई बिरेन्द्र, सि. खालीद, सि. साहबूदीन, ने सराहनीय कार्य करते हुए 4 आरोपियों को लुट की योजना बनाते हुए गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः-
1. शिवम उर्फ शिवा पुत्र श्री राजेन्द्र निवास बदरौला थाना तिगांव फरीदाबाद।
2. गौरव उर्फ कालू पुत्र स्व. श्री प्रेम निवासी मिर्जापुर फरीदाबाद।
3. नीरज उर्फ मल्लू पुत्र जयनारायण उर्फ बज्जी निवासी गांव मिर्जापुर।
4. जेक्की उर्फ प्रशांत पुत्र नरेश निवासी गांव जुनैहडा फरीदाबाद।

घटना स्थलः-
दिनांक 24.10.17 को दौराने गस्त विशेष सूत्रों से सूचना मिली थी की सै-79 बीपीटीपी में एक निमार्णधीन मकान में 5 लडके ESSAR पेट्रोल पंप को हथियारो के बल पर लुटने की योजना बना रहे है। यादि तुरन्त रेड की जाए तो काबू किए जा सकते है। जो उसी सूचना के आधार पर साथी मुलाजमान की सहायता से मौके पर पहुॅचकर उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार किया गया व आरोपी अशोक मौके से भगाने में कामयाब हो गया।

सुलझाई गई वारदातः-
1. दिनांक 29.09.17 को बीपीटीपी डब्लू एस मार्किट के सामने से के.यू.वी 100 महेन्द्रा लूट।

2. 25.09.17 को किविड गाडी बाटा पुल से लूट।

3. 29.07.17 को नेहरू ग्राउंड के पास से एक व्यक्ति से 38,000/-रू0 लूट।

4. 15.10.17 को बीपीटीपी ठेका से 13,000/-रू0 लूटे।

5. 30.09.17 को एक गाडी एमेज होन्डा बीपीटीपी ठेका के पास से लूटे।

6. 13.08.17 को नेक्सट शोरूम से 70,000/-रू0 लुटे।

7. 04.09.17 को बलेक्सिंग गारमेंटस से 6,000/-रू0 की लूट।

8. 04.08.17 को सेंट जोन स्कूल के पास से 40,000/-रू0 की लूट।

9. 26.07.17 को मोबाईल दुकान बल्लबगढ से 2 लाख रू0 की लूट।

10. 01.10.17 को चांदपुर ठेके से 10 हजार रू0 की लूट।

11. 22.10.17 को छायसा में लडाई-झगडा करके मारने की धमकी दी थी।

12. अक्तूबर 2017 में बाई-पास रोड सै0 29 से 40,000/-रू0 की लूट।

इसके अलावा उपरोक्त आरोपियों ने पलवल व गुरूग्राम से भी 4 लूट की वारदात कबूल की है। जिसमें तीन पलवल व एक गुरूग्राम की है।
1. अक्तूबर में चांदहट थाना क्षेत्र से एक ठेके से 6500 रू0 की लूट।

2. करीब तीन महीने पहले थाना हथीन पलवल क्षेत्र से एक ठेके से 40,000/-रू की लूट।

3. तीन महीने पहले हथीन वाले रोड से आई 20 गाडी लूटी थी।

4. तीन महीने पहले सै0 55 एरिया गुरूग्राम से एक इनोवा गाडी की लूट।

आरोपियों से बरामदगीः-
1. एक गाडी किविड नं0 HR 51 DK 6944,
2. एक गाडी के.यू.वी 100 महेन्द्रा बिना नम्बर

आरोपियों से बरामद अस्लाः-
1. एक पिस्तौल देशी 32 बोैर एक जिन्दा कारतुस लोडसूदा।

2. एक देशी कटटा 315 बौर व एक जिन्दा कारतुस।

3. एक देशी एक नाली बंदुक व एक जिन्दा कारतुस 315 बौर।

4. एक लोहा सरीया रोड बरामद की गई है।

आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्डः-

1. शिवम ने एक साल पहले अपने साथियों के साथ 1 लाख 80 हजार रू0 की लूट की थी।

2. करीब डेढ साल पहले 11 लाख रू0 साथियों के साथ लुटे थे जो यह मुकदमा थाना सै0 07 में दर्ज हुआ था।

3. इसके अलावा शिवम के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ में जनवरी में लडाई-झगडे का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह जेल जा चुका है।

2. नीरज पुत्र जयनारयण आरोपी ने 2012 में मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसमें जेल गया था जिसका मुकदमा थाना सै0 07 में दर्ज हुआ था।

3. गौरव उर्फ कालू लडाई-झगडे में सौंध गांव में गोली चलाने के केस में जेल जा चुका है।

4. जेक्की पुत्र रमेश कुमार आरोपी एक साल पहले चारी के केस में जेल जा चुका है।

जो उपरोक्त आरोपियों को आज दिनांक 25.10.17 को पेश अदालत किया जाएगा ताकि आरोपियों का रिमांड हासिल करके लुटी हुई होन्डा एमेज कार व पैसा बरामद की जा सके व और वारदातो के बारे में पता लगाया जा सके व लुटी हुई गाडी व पैसा वसूल किया जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *