फरीदाबाद, 29 अप्रैल 2022 : डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान ने शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गाए दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इमरान राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव सेहसन का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से थाना छायंसा के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमान्ड के दौरान आरोपी से 3 चोरी के मामले सुलझाते हुए 2 मोटरसाईकिल और स्कूटी एक्टीवा बरामद की है। आरोपी ने एक मोटरसाईकिल थाना छायंसा के एरिया से वर्ष 2021 में, एक थाना सैन्ट्रल के एरिया से वर्ष 2022 में तथा एक स्कूटी थाना ओल्ड के एरिया से वर्ष 2022 में चोरी की थी। जिन वारदातों के मुकदमें सम्बन्धित थाना में दर्ज है। पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी चोरी करने के लिए फरीदाबाद आता है। आरोपी से तीनो मुकदमें की बरामदगी के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।