February 19, 2025

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी सलुझाते हुए पत्नी की हत्या कर गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने वाले आरोपी पति को दबोचा

0
16
Spread the love

Faridabad News : आपको बताने चले कि दिनांक 06.05.2018 को बसन्त कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी गॉव लोहई थाना सुरीर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल गली न० 02 जोनी का मकान मैंन मार्किट मुजेसर फरीदाबाद ने खुद थाना मुजेसर फरीदाबाद में अपने 2 साल के बच्चे को लेकर थाना पहुंचा और कहने लगा कि मेरी पत्नी रचना कल रात से गायब है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला।

इसी दौरान पता चला की एक नौजवान औरत की नाश नाले के पास पडी हुई मिली। नाम पता नामालूम औरत की नाश की शिनाख्त कराने पर बसंत कुमार (पति) ने मौके पर जाकर उस मृतका औरत की पहचान अपनी पत्नी रचना के रूप में की।

जिसपर लाल साहब सिंह पुत्र राजेश्वरी निवासी मकान न० 2572 गली न० 27 संजय कॉलोनी के ब्यान पर मुकदमा न० 302 दिनांक 06.05.2018 धारा 302, 201, 120बी आई.पी.सी थाना मुजेसर में दर्ज कराया गया।
घटना की गहनता को देखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने इस केस की तफ्तीश अपराध शाखा डी.एल.एफ फरीदाबाद को दी गई। तफ्तीश के लिए निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी अपराध शाखा डी.एल.एफ ने एक टीम का गठन किया।

पुलिस टीमः निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा (साईबर एक्सपर्ट), उप निरीक्षक जमील अहमद, मुख्य सिपाही कुलदीप, मुख्य सिपाही आनन्द, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह (ड्राईबर), सिपाही बिजेन्द्र, सिपाही नितिन कुमार, सिपाही प्रीतम सिंह, सिपाही रविन्द्र।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः

1, नेत्रपाल पुत्र सूरज पाल निवासी गॉव लोहई थाना सुरीर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गॉव महेश्वरी थाना धारुहेडा जिला रेवाड़ी।
2. यशवन्त उर्फ भोला पुत्र देवी सिंह निवासी गॉव मुनलारा थाना सदर भरतपुर राजस्थान हाल किरायेदार मकान न 152 गली न० 03 विकाश नगर धारूहेडा जिला रेवाड़ी।
3 बसन्त कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी गाँव लोहई थाना सुरीर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल गली न० 02 जोनी का मकान में मार्किट मुजेसर फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अशोक ने बताया कि मृतका रचना के पति बसंत कुमार से गहनता से पूछताछ की जाने पर व मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करने पर खुलासा हुआ कि बसन्त कुमार ने अपने भाई नेत्रपाल व दोस्त यशवन्त उर्फ भोला की मदद से षडयंन्त्र के तहत योजना बनाकर घरेलू झगड़े से परेशान होकर मृतका रचना का गला दबाकर उसकी हत्या कर नाश को खुर्द-बुर्द करने के लिए अपने भाई के ऑटो में डालकर दोस्त की मदद से अपनी पत्नी की नाश को लेजाकर 6 फुट गहरे गंदे पानी के नाले में फेंक कर वारदात को अन्जाम दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी नेत्रपाल व यशवन्त उर्फ भोला धाॅरूहेडा में आॅटो चलाते थे। आरोपियों को कल रात गिरफतार किया गया था। गिरफतार आरोपियान का रिमांड लेकर वारदात में इस्तेमाल किया हुआ आॅटो बरामद किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *