क्राइम ब्रांच डी.एल.एफ ने चाकू मारकर फोन छीनने वाले आरोपी को दबोचा

0
1087
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम ने चाकू मारकर फोन छीनने वाले एक आरोपी बिट्टू उर्फ लोकू पुत्र राजू निवासी मकान नंबर 224/8 ओल्ड फरीदाबाद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

आपको बताते चलें कि दिनांक 31-05-2018 को मुद्दई ने थाना खेड़ी पुल में बताया की एक नाम पता ना मालूम व्यक्ति ने उसे चाकू मारकर 85,000/-रू0 छीन लिए हैं। जिस पर थाना खेड़ी पुल में मुकदमा नंबर 163 दर्ज किया गया था।

उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आरोपी ने चाकू मारकर फोन छीना था।

मामला संदेह जनक होने के कारण मुद्दई को एसीपी क्राइम साहब के सामने पेश कर इस बारे में उससे पूछताछ की गई तो पता चला की पैसे छीनने बारे मामला गलत दर्ज करवाया गया था। मामला मोबाइल फोन छीनने बारे था। जो मुद्दई ने भी यह बात स्वीकार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here