February 21, 2025

क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने नशाखोरी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद

0
24
Spread the love

Faridabad News, 28 Jan 2019 : पूरा भारत वर्ष बड़े धूमधाम से मना रहा है जोकि आज समस्त भारत में सरकार द्वारा ड्राई डे घोषित है लेकिन कुछ लोग इस अवसर का फायदा उठाकर अवैध शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं

पुलिस कार्यवाही :-
पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद के दिशा निर्देश पर पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने फरीदाबाद के गांव फतेहपुर चंदेला जोकि थाना एनआईटी के क्षेत्र में आता है के रहने वाले कर्मवीर पुत्र संतराम उर्फ सत्ता ने अपने मकान पर करीब 70 पेटी अवैध इंग्लिश व देसी शराब का स्टॉक कर रखा था जो एक्साइज टीम फरीदाबाद थाना एनआईटी वह महिला थाना एनआईटी की टीम की मदद से कर्मवीर उपरोक्त के मकान पर रेड की गई जहां से अवैध शराब बरामद कर कर्मवीर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना एनआईटी फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज रजिस्टर करवाया गया है

मुकदमा न0 32 दिनांक 26.01.19 धारा 61-1-14 Ex. Act थाना NIT फरीदाबाद

पुलिस टीम :-
इंस्पेक्टर नवीन कुमार एसआई जमील अहमद, एसआई असरूद्दीन ,एएसआई अश्वनी कुमार, एचसी ईश्वर सिंह, सिपाही नितिन कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार , सिपाही मनोज कुमार सिपाही प्रीतम, सिपाही संदीप

बरामदगी :-
1. 32 पेटी देशी शराब
2. 38 पेटी अंग्रेजी शराब

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *