क्राइम ब्रांच DLF द्वारा आरोपी सलीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

0
3386
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : 16 अगस्त 2018 से घर से गायब नेहरू कॉलोनी निवासी मृतक संजय के परिजन द्वारा फजरुद्दीन उर्फ़ फजरू पुत्र कमरुद्दीन निवासी नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद पर संजय की हत्या करने की आशंका जताई थी।आरोपी सलीम को कल 21 अगस्त को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच DLF द्वारा हिरासत में लिया गया था।इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि पूछताछ के दौरान  खुलासा हुआ कि दिनांक 01.07.2017 को सलीम की बहन रुकसार को मृतक संजय पुत्र रूप सिंह बहका फुसला कर शादी करने की नियत से भगा ले गया था। जिसको 11 महीने अपने पास रखने के बाद रुकसार को संजय ने छोड़ दिया जो अपने घर आ गयी थी। इसी बात पर समाज में अपनी बेज्जती का बदला लेने के लिए फजरुद्दीन उर्फ़ फजरू ने अपने बेटे सलीम वा अपने भतीजे मोहम्मद अली पुत्र अल्ताफ वा अपने पडौसी सुमित उर्फ़ सोनी पुत्र गोपी चन्द के साथ मिलकर  मृतक सजयं से बदला लेने के लिए योजना बनाई। दिनांक 16.08.2018 को सलीम, मोहम्मद अली व सुमित उर्फ़ सोनी ने संजय पुत्र रूप सिंह को सैनिक कॉलोनी रोड पर मिलने पर उसे बहकाकर शराब पीने का बहाना लगाकर 3 नम्बर पहाड़ी के जंगल में ले गए। वहाँ उसे शराब पिलाकार मार पीटाई करके उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर उसकी नाश को जंगल में झाड़ियो में छुपा दिया था। दिनांक 21.08.2018 को आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर आज तीन दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज आरोपी सलीम के पिता  फजरुद्दीन उर्फ़ फजरू वा साथी सुमित पुत्र सोनी पुत्र गोपी चन्द को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपीयान को कल अदालत मे पेश कर पुलिस  रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here