अजीपाल निवासी अनंगपुर के मर्डर में, अपराध शाखा DLF ने 4 आरोपी किए गिरफ्तार

0
2125
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आपको बताने चले कि दिनांक 19.07.2018 को अजीपाल पुत्र लेखीराम निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद की कच्ची गर्म शराब चहरे पर डालकर वा गला दबाकर हत्या कर दी ।

जिस पर अजीपाल के पिता लेखीराम की शिकायत पर मुकदमा न० 481 Dt. 19.07.2018 U/S – 302, 326A, 34 IPC & 61-1-14 Ex Act थाना सूरजकुण्ड फरीदाबाद में दर्ज किया गया था ।

घटना की गहनता को देखते हुए इस केस की तफ्तीश पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद श्री लोकेन्द्र सिंह IPS ने अपराध शाखा DLF प्रभारी इस्पेक्टर नवीन को सौपी, जिसने केस की तफ्तीश के लिए एक टीम का गठन किया । जो निम्नलिखित है: –

पुलिस टीम: – निरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक ब्रहम प्रकाश, सहायक उप निरीक्षक असरुद्दीन, मुख्य सिपाही अनूप सिंह, मुख्य सिपाही ईश्वर सिंह, सिपाही सन्दीप (ड्राईवर), सिपाही नितिन, सिपाही सूरज।

केस का विवरण: –
मुकदमा हज़ा में मृतक अजीपाल वा आरोपीयान दयाराम, अजीपाल निवासीयान गाँव अनंगपुर फरीदाबाद तीनो अनंगपुर पहाड़ में अवैध कच्ची शराब का काम करते थे।

दिनांक 19.07.2018 को जब मृतक अजीपाल वा चारो आरोपीयान एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी मृतक अजीपाल ने लटूर को उसकी पत्नी के बारे मे भला बुरा कहा। जो अजीपाल वा लटूर की पत्नी के आपसी नाजायज सम्बन्ध थे।

लटूर इस बात की भी रंजिश पाले हुए था । जिसके फलस्वरूप चारो आरोपीयान ने मिलकर मृतक अजीपाल के ऊपर गर्म कच्ची शराब डाल दी वा उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी वा वहां से फरार हो गए।

आरोपीयान दयाराम, लटूर, देवराज उर्फ़ दत्ते वा अजीपाल निवासीयान गाँव अनंगपुर फरीदाबाद को अपराध शाखा DLF द्वारा दिनांक 21.07.18 को अरावली पहाड़ में डेथवैली झील के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपीयान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया वा घटना स्थल अनंगपुर पहाड़ आरोपी लटूर के मकान के पीछे से प्लास्टिक की कैनी में रखी हुई 15 लीटर देसी हाथकढ़ी शराब बरामद हुई ।

गिरफ्तार आरोपीयान का विवरण: –
दयाराम पुत्र धर्मबीर निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद ।

लटूर पुत्र धर्मबीर निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद ।

देवराज उर्फ़ दत्ते पुत्र तेजराम निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद ।

अजीपाल उर्फ़ अजयपाल पुत्र प्रकाश निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। PRO CP Office FBd

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here