Faridabad News : क्राइम ब्रांच DLF ने सराहनीय काम करते हुए दो आरोपीयों को कल रात गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 3 देसी पिस्तौल और एक देसी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए है
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना तिगांव में आर्म्स लाइसेंस की धारा 25.54.59 मुकदमा नंबर 75 दिनांक 3.4.2018 दर्ज किया गया है
पकड़े गए आरोपियों का विवरण-
1.जयप्रकाश @ जे.पी. पुत्र
रोहताश गांव कबूलपुर खादर थाना तिगांव , फरीदाबाद
2.नितेश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम गिटोरा जिला बागपत यू पी ।