क्राईम ब्रांच फरीदाबाद ने अलग-अलग वारदात सुलझाते हुए 5 आरोपियों को दबौचा

0
1120
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर व डी.सी.पी क्राईम लोकेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में काम करते हुए क्राईम ब्रांच 56, सैन्ट्रल, और 65 ने सराहनीय कार्य करते हुए 5 आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

क्राईम ब्रांच 56
क्राईम ब्रांच 56 ने दो आरोपी जसबीर पुत्र पूर्ण सिंह निवासी मकान नं0 11/456 कल्याणपुरी दिल्ली व अमर सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी भारत कालोनी फरीदाबाद को थाना सै- 07 के चोरी के मुकदमें में गिरफतार किया गया है।

आरोपी से चोरी किया हुआ लोहा सरीया, कटर, स्कूटर बरामद कर लिया गया है।

क्राईम ब्रांच 65
क्राईम ब्रांच 65 प्रभारी वरूण कुमार व उनकी टीम एक आरोपी अनुज पुत्र ओमप्रकाश निवासी सवत जिला रामपुर यू0पी0 हाल निवासी मकान नं0 240 रोनाल्ड होटल के पिछे ए.सी. नगर फरीदाबाद को थाना शहर बल्लबगढ के चोरी के मुकदमें नं0 643 में गिरफतार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के पहले भी एक चोरी का मुकदमा दर्ज है।,,,,,,,,,आरोपी से 6 लेडिज रिंग, 3 रिंग डाईमंड, 4 रिंग गोल्ड जेंटस, 2 सिक्के गोल्ड, 5 ईयर रिंग गोल्ड, 1 ईयर रिंग डाईमेंड, 4 चेन गोल्ड व 82,000/-रू0 नकद बरामद किए गए है।

क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल
क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने दो आरोपियों रोहित विक्रम उर्फ छोटीे पुत्र मंगल राम निवासी रेलवे बाजार, शान्ति नगर, रेलवे कालोनी कानपुर यू0पी0 व सागर उर्फ काला पुत्र संजय रावत निवासी थाना मांती खेडा उनाव यू0पी0 को थाना सै0 07 के छीना छपटी के मुकदमें गिरफतार किया गया है।

आरोपी से 10,000/-रू0 कैश बरामद किए गए है। एक देशी पिस्तोल और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here