क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने दो आरोपियों को वाहन चोरी करने के मामले में रंगे हाथों किया गिरफतार

0
1061
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच एस.आई नवीन कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई शीशपाल मुख्य सिपाही प्रेमपाल, संदीप, व सिपाही संदीप ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

आप को बताते चले कि दोनो आरोपी बाइक चुराकर बल्लभगढ़ शहर से बाहर जा रहे थे पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चंदवाली पुल के पास बाइकों के कागजात मांगे तो दोनों युवक घबरा गए और क्राईम ब्रांच ने उन्हें हिरासत में लिया।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-
1. रविंद्र पुत्र राधा चरण निवासी गांव डींग थाना सदर बल्लबगढ।

2. राहुल पुत्र इंद्राज निवासी गांव असरा थाना सदर पलवल।

आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-
1.Fir.no.448 dt .12.11.17 u/s 379 ipc ps old.

2.Fir.no.144.dt.30.3.13.u/s 379. Ipc ps sec.7

3.Fir.no.312.dt 20.3.18 u/s 379 ipc.ps City Ballabgarh

4.Fir.no.74.dt.18.2.16 u/s 379 ipc ps.surajkund.

5.Fir.no.287.dt.15.3.18 u/s 379 ipc ps.city Ballabgarh

6.Fir.no.1369.dt.12.11.17 u/s 379 ipc.ps City Ballabgarh

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह बाइक चुरा कर बेचते थे।आरोपियों से कुल 11 बाईक बरामद की गई है जिसमें 7 स्पेलेंडर, 1 पलेटिना, 1 पलसर, 1 टी.वी.एस अपाची, 1 हीरो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here