अपराध शाखा उंचा गांव ने जान से मारने की कोशिश करने एवं मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को दबौचा

0
1289
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 March 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिषा निर्देष पर प्रभारी क्राईम ब्रांच उंचा गांव और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए जान से मारने की कोषिष करने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार करने मे कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-
1.गुलसन उर्फ सुक्का पुत्र किरषन निवासी पनहेरा खुर्द छायसा।
2.मनोज उर्फ मनिया उर्फ मोगली पुत्र कल्याण निवासी पनहेरा खुर्द छायसा।
3.अतुल उर्फ करीना पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ हांडा निवासी पनहेरा खुर्द छायसा।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को मुकदमा नं. 46 दिनांक 07.03.19 धारा 325, 307, 379बी, 34 आई.पी.सी एवं 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत थाना छायसा में गिरफतार किया गया है।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों ने दिनांक 07.03.2019 को गांव पनहेरा में लाठी डंडो एवं गोली चलाकर एक व्यक्ति को जान से मारने की कोषिष की थी जिसपर यह मुकदमा की तफतीष क्राईम ब्रांच उंचा गांव को सौपी गई थी।

क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने तीनों आरोपियों को भटटा नरियाला जवां रोड से दिनांक 09.03.19 को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की थी।

उन्होने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अन्य भी मारपीट के मुकदमें दर्ज है जो इस प्रकार हैः-

1 fir no 315/18 u/s 25/54/59 arms act ps chainsa
2 fir no 139/15 u/s 323/325/506 ipc ps chainsa
3 fir no 38/15 u/s 323/325/506 ps chainsa
4 fir no 273/15 u/s 324/506 /34 ipc ps chainsa
5 fir no 104/16 u/s 25/54/59 arms act ps chainsa
6. Fir no 79/18. U/s 392. Ipc. Ps chainsa
7. Fir no 207/18. U/s 323/452/506 ipc ps chainsa
8. Fir no 16/18 u/s 379 B. Ipc ps chainsa
9. Fir no 75/18. U/s 148/148/285/506. Ipc ps chainsa
10. Fir no 66/18. u/s 148/149/285/323/452/506. Ipc ps chainsa
11. Fir no 299/18 u/s. 25/54/59 arms act. Ps Old

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयोग किया गया एक देसी कटटा, दो डंडे एवं 4,000/-रू बरामद किए गए है…………..आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here