क्राईम ब्रांच बड़खल ने स्नैचिंग, वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए 5 आरोपियों को दबौचा

0
1267
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच बडखल एस.आई अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ए.एस.आई सुरेश मलिक, एस.आई समशेर, एच.सी नरेंद्र, एच.सी कुलदीप, एच.सी सतीस, ई.ए.एस.आई हरीश, व सिपाही अमित ने सराहनीय करते हुए स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफतार किए गए आरोपियो का ब्यौराः-
1. मोहम्मद ईरशाद पुत्र मो0 कासिम निवासी 517 वार्ड नं0 16 बडखल फरीदाबाद।
2. चंद खान पुत्र तसवीर खान निवासी मकान नं0 1259 22 फिट रोड राजस्थानी झुग्गी एसजीएम नगर फरीदाबाद।
3. मंयक पुत्र राजेश वर्मा निवासी पी.जे 118 राजस्थानी झुग्गी एस.जी.एम नगर फरीदाबाद।
4. पवन उर्फ मोनू पुत्र सतबीर निवासी गांव मुजेसर जिला फरीदाबाद।
5. अमजद उर्फ एंगल पुत्र यशवीर निवासी गांव कुरेशीपुर जिला फरीदाबाद।
आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-
1.  fir.no.183 dt 23-3-18 U/s 379 A ipc PS mujesar Faridabad
2. fir no 113 dt 17-2-18 U/s 380 ipc PS mujesar Faridabad
3.  fir no. 150 Dt 21-03-18 U/s 380 ipc PS. SGM nager Faridabad
4.  fir.no.229 dt 24-3-18 U/s 379 ipc PS mujesar Faridabad
5. fir no 157 dt 8-3-18 U/s 379 ipc PS Surajkund Faridabad
6.fir no 127 dt 9-2-18 U/s 379 ipc PS Saran Faridabad
7. fir no 640 dt 22-11-17  U/s 379 ipc PS Kotwali Faridabad
8. fir no 28 dt 8-01-18 U/s 379 ipc PS City Ballabgarh Faridabad
प्रभारी क्राईम बडखल एस.आई अनिल छिल्लर ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को मुख्बर खास की सूचना पर अलग-अलग एरिया से गिरफतार किया गया है। आरोपियों से स्नैचिंग, वाहन चोरी इत्यादि की 8 वारदात सुलझाई गई है।
उन्होनेे बताया कि सभी आरोपी नशा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे आरोपियों से 4 बाईक, 1 स्कूटी, दो स्चैचिंग किए हुए मोबाईल फोन, 4000 रू0 कैश, व तीन पानी की मोटर बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here