फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आदेश कुमार है जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है और फरीदाबाद की एसी नगर में उसका ससुराल है। वह कभी-कभी यहां पर आता है। अभी वह फरीदाबाद आया हुआ था। उसके पास अपनी मोटरसाइकिल नहीं थी और उसे मोटरसाइकिल चलाने का शौक था तो उसने लालच में आकर उसने एसी नगर से h मोटरसाइकिल चोरी कर ली जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।