क्राइम ब्रांच एनआईटी ने फोन छीनने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
990
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2020 : क्राइम ब्रांच एनआईटी ने राहगीर से फोन छीनने वाले एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र आस मोहम्मद निवासी उदका मेवात के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि मामला दिनांक 10 अक्टूबर 2020 का है समय करीब शाम 7:30 बजे शिकायतकर्ता बलराम निवासी मध्य प्रदेश सैनिक कॉलोनी मोड़ पर फोन पर अपने किसी जानकार से बात कर रहा था तभी उपरोक्त आरोपी और उसका एक अन्य साथी शिकायतकर्ता बलराम से फोन छीन कर फरार हो गए थे।

जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में स्नेचिंग के तहत मामला नंबर 418 दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच एनआईटी पुलिस ने आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है जिसके चलते उसने उपरोक्त वारदात को अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी से छीना हुआ मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी के अन्य साथी की भी तलाश है उसको भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here