शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने किया गिरफ्तार

0
1151
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 July 2020 : पुलिस आयुक्त महोदय ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी एवं उनकी टीम ने शराब ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी
1. सोनू पुत्र नवरत्न निवासी बर्फ खाने के पास भारत कॉलोनी थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद

2. सचिन उर्फ सागर पुत्र चरण सिंह निवासी राजेंद्र कॉलोनी गांव मवई थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद

3. अर्जुन पुत्र धर्मवीर निवासी जीवन नगर वजीरपुर रोड फरीदाबाद

प्रभारी क्राइम ब्रांच एनआईटी ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर 28 से गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि उपरोक्त आरोपी चोरी करने के आदि है आरोपियों ने गांव जसाना से रात के समय शराब के ठेका के शटर को तोड़कर शराब की पेटियां को छोटा हाथी में भरकर ले गए थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले भी चोरी के मुकदमे में जेल जा चुके हैं।

उपरोक्त आरोपियों ने दो चोरी की motorcycle की वारदात भी कबूल की है।

आरोपियों से 5000 /- रुपये, वारदात में प्रयोग छोटा हाथी, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद की गई है।,,,, आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here