Faridabad News, 06 Nov 2020 : जिला फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश मल्होत्रा और सहायक पुलिस उपायुक्त, अपराध अनिल कुमार के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच NIT ने गांजा तस्कर आरिफ व रिजवान को 2 किलो 986 ग्राम गांजे सहित थाना सेक्टर 17 क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है|
इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT की धाराओं के तहत थाना सेक्टर 17 में मुकदमा नंबर 200 अंकित किया गया| इस मुकदमे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ मथुरा के गांव सुरीर से सोनू नाम के व्यक्ति से लेकर आते हैं और यहाँ इसकी पुड़िया बनाकर बेचते हैं|
आरोपी आरिफ पुत्र नूरुद्दीन के मथुरा जिले व आरोपी रिजवान उर्फ गुड्डू पुत्र रियाज मोहम्मद उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहना वाला है| दोनों आरोपी फ़िलहाल डबुआ कॉलोनी में रह रहे थे|
दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमे उनसे उनके साथी सोनू के बारे में पूछताछ की जाएगी|