क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफतार

0
1614
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी निरीक्षक सुरेश कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई कुलदीप, ई.ए.एस.आई जान मौहम्मद, एच.सी अमित कुमार, एच.सी समसूदीन, एच.सी यशपाल व सिपाही मोहन श्याम, रविन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-

1. आरीफ पुत्र अमिन निवासी सिरोली जिला नूहं मेवात।

2. साहिद पुत्र रूदार निवासी भीमा जिला नूहं मेवात।

3. रासिद पुत्र उमरदीन निवासी गांव घासडा जिला नूहं मेवात।

4. ईसूफ पुत्र हुसना निवासी गांव धौज सै0 55 फरीदाबाद।

5. मुकिम पुत्र शेर मौहम्मद निवासी गांव खोरी जमालपुर सै0 55 फरीदाबाद।

आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-

1-FIR NO 7 DT 04-01-18 U/S 399-402 IPC 25-54-59 A.ACT P.S SEC 55 FBD

2.FIR NO 917 DT 16-12-17 U/S 380 IPC P.S SEC 55 FBD HkSl

3.FIR NO 601 DT 04-01-18 U/S 380 IPC P.S SEC 55 FBD HkSl

4.FIR NO 230 DT 28-05-17 U/S 379 IPC P.S SGM NAGAR FBD lSUVªks dkj

5.FIR NO 809 DT 24-11-16 U/S 379 IPC P.S SARAI KHAWAJA FBD eksVj lkbdy

6.FIR NO 1520 DT 20-12-17 U/S 380 IPC P.S city blb FBD HkSl

FIR NO 566 DT 16-11-17 U/S 380 IPC P.S Sadar BLB FBDHkSl
8- FIR NO 323 DT 27-07-17 U/S 380 IPC P.S Sadar BLB FBD HkSl

प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने बताया कि आरोपियान दिनांक 4-1-18 को वारदात करने के लिए फरीदाबाद आए थे। जो खोरी गाॅव के पास से पिकअप गाड़ी सहित गिरफतार किए गए है। आरोपियों से 8 वारदात सुलझाई गई है जिसमें से 5 भैस चोरी की व एक कार व एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझाई गई है।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वो दिन मे रेकी करते थे। और रात के समय घातक हथीयार लेकर घरो मे से भैसो को खोल कर पीकप गाडी मे भैसे भरकर चोरी करके ले जाते थे। कोसी अलीगढ यू0पी0 व फिरोजपुर जिला नूॅह में बेच देते थे।

आरोपी का पुर्व अपराधिक विवरणः-आरोपीयान पहले भी भैस चैरी वा व्हीक्ल चोरी मे काफी बार पकडे जा चुके हैं। जो आरोपी आरिफ वा ईसुफ पहले भी 3/4 मुकदमों में थाना नगीना में भैंस चोरी में पकड़े जा चुका है। जो भोडसी जेल वा नीमका जेल में बन्द रह चुके है।

बरामदगीः-

आरोपी आरीफ से एक रिवोलवर व एक कारटिज, शहिद व रशीद से 2 लोहे की राॅड, मुकिम से एक बेस बाॅल का डंडा, ईसुफ से र्टोचं, आरोपियान से 5 भैस, आरीफ से एक सैन्ट्रो, एक मोटरसाइकल, दो पिकअप महेन्द्रा, कैश 60,000/-रू0 बरामद किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here