Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर व डी.सी.पी क्राईम लोकेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में काम करते हुए क्राईम ब्रांच एन.आई.टी प्रभारी अनिल कमार व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए अलग-अलग चार वारदातों में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।
एक आरोपी
आरोपी संजय उर्फ संजू पुत्र विजय निवासी गली नं0 9 45 फिट रोड भारत कालोनी फरीदाबाद को थाना सै0 31 के मुकदमा नं0 388/2018 व थाना सैन्ट्रल के मुकदमा नं0 675/2018 में गिरफतार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से दो जनरेटर की बैट्ररी, एक कार की बैट्ररी बरामद की गई है।
दो आरोपी
आरोपी रोबिन पुत्र इबराईम निवासी गांव राजपुरा पलवल व समीम पुत्र मेहताब निवासी राजपुरा पलवल को थाना शहर बल्लबगढ के मुकदमा नं0 666/2018 में गिरफतार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से एक आईसर कैन्टर बरामद की गई है।
एक आरोपी
आरोपी सोनू उर्फ राजेश पुत्र हंडू निवासी मकान नं0 24 रामनगर गली नं0 2 फरीदाबाद हाल किराएदार गांव असावटी फरीदाबाद को थाना सै0 07 के मुकदमा नं0 110/2018 में गिरफतार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से 3 सोने के नेकलेस, 2 सोने के कंगन, 1 सोने की चेन, 2 जोडी सोने की ईयर रिंग, एक नोज पिन, 7 चांदी के सिक्के, 1 प्लेट 100 ग्राम चांदी की बरामद की गई है।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी संजय/संजू नशे का आदि है और नशे के लिए खाली पड़े घरों की ठूठी, व सुनशान जगह से लोहा, कार व जनरेटर से बैटरी चोरी कर फेरी करने वाले कबाड़ी को ये सामान बेच कर नशा करता है।
आरोपी सोनू शिकायतकर्ता कशीश शर्मा के घर पर नौकरी करता था जब कशीश शर्मा अपने किसी रिश्तेदार की सगाई के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया तो आरोपी सोनू ने घर से सभी जेवरातों को साफ कर के डिब्बो को वैसे ही रख दिया कि किसी को शक ना हो जो मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर चौरीशुदा सामान सोना वजन करीब 35 तोला व चाँदी को बरामद किया गया।