घरों में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने दबौचा

0
1167
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर व डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच एन.आई.टी व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-

1. खालिद पुत्र ईलयास निवासी जीवन नगर पार्ट-2 गौच्छी फरीदाबाद।

2. योगेश उर्फ कलवा पुत्र ओसपाल निवासी जीवन नगर पार्ट-2 गौच्छी फरीदाबाद।

3. पुरूखान उर्फ बाली पुत्र भोला निवासी जीवन नगर पार्ट-2 गौच्छी फरीदाबाद।

4. दीपक उर्फ दीपू पुत्र राजू निवासी जीवन नगर गौच्छी फरीदाबाद।

सुलझाई गई वारदातः-

  1. Fir num 240 dt 13-4-18 u/s380ipc ps sec55 FBD
  2. FIR no. 301 dt 10-4-18 u/s 380ipc PS sec. 7 FBD

3 FIR no. 444 dt 24-4-18 u/s 379 ipc PS Central Faridabad

  1. FIR no.578 dt 31-5-18 u/s 379ipc PS Central Faridabad

प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने बताया कि आरोपियों को सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया है आरोपीयान पहले भी जेल जा चुके है। उपरोक्त आरोपी नशे के आदी है। सुबह के समय जब घर के दरवाजे खुले होते है तो फोन, जुवैलरी इत्यादि चिजें चोरी कर लेते थें।

आरोपियों से एक मंगल सूत्र, एक रिंग, एक जोडी ईयर रिंग, पाजेब सिल्वर व एक मोबाईल फोन बरामद किया है। और इसके अलावा आरोपियों से 4 मोबाईल फोन सीआरपीसी 102 के तहत कब्जे में लिये गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here