भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच पर सट्टा खेलने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने दबोचा

0
1052
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 June 2019 : जैसा की विधित है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जा रहा है जिसमें काफी देशों की टीम ने हिस्सा लिया हुआ है।

कुछ लोग अवैध तरीके से मैच पर सट्टा लगाने एवं लगवाने का काम करते हैं।

ऐसे ही एक आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव  व उनकी टीम के एएसआई नरेश ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है

गिरफ्तार आरोपी:-

1. हिमांशु पुत्र सोमनाथ भाटिया निवासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि कल  दिनांक 9/6/19 को ASI नरेश कुमार को सूचना मिली की टाउन नंबर 2 NIT फरीदाबाद  मे भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है।

जिस पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ने एएसआई नरेश की देखरेख में एक टीम गठित कर नियमानुसार सर्च वारंट लेकर बताए गए जगह पर छापेमारी की गई।

रेड के दौरान भारत–ऑस्ट्रेलिया  के  मैच पर एल सी डी में देख कर फोन द्वारा सट्टा खाई वाली करते हुए उपरोक्त आरोपी को काबू किया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में गैंबलिंग एक्ट के अनुसार एफ आई आर नंबर 276 दिनांक 9 जून 2019 दर्ज की गई है।

आरोपी के कब्जे से पर्चा सट्टा, रजिस्टर, बॉल पेन, मोबाइल फ़ोन, एल सी डी, setup box व डिब्बा मोबाइल बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here