क्राइम ब्रांच बड़खल ने वाहन चोरी करने वाले सात आरोपियों को दबोचा

0
1336
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच बड़खल एस.आई अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ए.एस.आई सुरेश मलिक, मुख्य सिपाही, सतीश, कुलदीप, नरेंद्र अमित, ई.ए.एस.आई हरीश व सिपाही कृष्ण कुमार व अमित ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन चोरी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरणः-
1. दीपक पुत्र लाल बहादुर निवासी मकान नंबर 457 डी ब्लॉक संगम विहार दिल्ली।
2. कृष्ण पुत्र कांता निवासी शिव दुर्गा विहार कॉलोनी लक्कड़पुर फरीदाबाद।
3. बिरजू पुत्र फकीर निवासी शिव दुर्गा विहार कॉलोनी लक्कड़पुर फरीदाबाद।
4. अजय पुत्र जुगेश निवासी गांव नंद गांव जिला गाजियाबाद यूपी।
5. हनीफ पुत्र लियाकत निवासी गांव डुमरा जिला अलीगढ़ यूपी।
6. सोनू पुत्र रुस्तम निवासी गांव नंद गांव जिला गाजियाबाद यूपी।
7. विशाल पुत्र ललित निवासी गांव नंद गांव जिला गाजियाबाद यूपी।
आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-

1-FIR NO 261 /18 U/S 379 IPC P.S SEC 55 FBD.
2.FIR NO 13 DT 04-01-18 U/S 379 IPC P.S central FBD .
3.FIR NO 100 DT 05-03-17 U/S 379 IPC P.S mujjser FBD .
4.FIR NO 106 DT 24-02-18 U/S 379 IPC P.S SGM NAGAR FBD .
5.FIR NO 1412 DT 18-12-17 U/S 379 IPC P.S CENTRAL FBD
6.FIR NO 1250 DT 31-10-17 U/S 379 IPC P.S CENTRAL FBD
7. FIR NO 1460 DT 29-12-17 U/S 379 IPC P.S CENTRAL FBD
8- FIR NO 1493 DT 14-12-17 U/S 379 IPC P.S CITY BLB FBD
9 FIR NO117 /17 U/S 379 IPC P.S FBD

प्रभारी क्राइम ब्रांच एस.आई अनिल छिल्लर ने बताया आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियान पुरानी गाड़ियों को चुराने में बहुत ही शातिर है। पुरानी गाड़ियों के लाॅक आसानी से खोल लेते थे। आरोपियों ज्यादातर थाना सेंट्रल के एरिया में पडने वाले मॉल के बाहर बिना पार्किंग के खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे और पलक झपकते ही गाड़ी को चुरा लेते थे। आरोपियान पहले भी व्हीकल चोरी के आरोप में दिल्ली व गाजियाबाद जेल में बंद रह चुके हैं।

आरोपियों ने 7 गाड़ियों की चोरी की वारदात कबूल की है। 3 गाड़ियां और 5 बाइक बरामद की जा चुकी है। बाकी गाड़ियों की बरामदगी के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया है। इनसे और भी वारदात सुलझने की संभावना है। बरामदगी 3 कार व 5 मोटरसाइकिल।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here